Saturday 24 August 2019

LET'S TWIST A STORY




आओ बचपन सींचें - 4

चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ, फिर भी हम सब हमेशा थोड़े-थोड़े बच्चे ही रहते हैं l नए कपड़े पहन कर बड़े भी इतराते हैं l जन्मदिन पर गिफ्ट पाकर बड़े भी खुश हो जाते हैं l 
जरूरी है बच्चा बने रहना और बच्चों से जुड़े रहना l  



तो चलो आज कुछ अलग करते हैं 
 पहले एक बच्चे की कहानी सुनते हैं 
 और फिर उसे अपनी-अपनी 
कल्पना की उंगली थमा कर 
 एक अलग मोड़ पर ले जाते हैं 
 उस ही कहानी को आगे बढ़ाते हैं ... 

 कहानी English में है 
लेकिन आप चाहें तो 
आगे की कहानी 
 हिंदी में भी लिख सकते हैं 
 न Grammar की जकड़न
न language का बंधन 
 बस ये कहानी और 
 आपकी कल्पना की उड़ान ...
तो फिर हो जाओ शुरू 
 करवा दो रोशन से कुछ ऐसा 
 कि पढ़कर, सुनकर लगे
 हाँ, ऐसा भी तो हो सकता है ... 

 हम सब उत्सुक हैं ....  





LET'S TWIST A STORY



This week we have a story for you- Roshan's story. Read this story and add a hundred words to take it further. A jury will select the best addition and it will win a prize.
So, let the kites of your imagination fly high and bring some twists and turns to tell us what Roshan does next. We are anxiously waiting to read your versions. You can submit your entries by commenting here or by sending an e-mail at aaobachpanseenchein@gmail.com before the sun sets on Thursday, 29th of August.

Please do mention your name and age with your submissions.





Here's Roshan's story for you...


        ADVERTISEMENT ENACTING COMPETITION

Roshan is keenly watching all the advertisements today because he has to participate in an advertisement enactment competition tomorrow.
He has been outstanding in Quiz, Essay writing, and Poem-Recitation. His brain never lets him down. However, enacting an advertisement for selling a product is a different ballgame for him. Here, his appearance would matter. Synchronization, content, and performance would be the key. 
Unlike every other day, he isn't fighting with his sister for the TV remote. Neither does he urge her to switch to his favourite cartoon channel. And, even stranger is that he looks at the TV screen only when the ad break comes and scribbles in his notebook as he watches the advertisements. He reads the notes when the program resumes. 
He looks nervous.Tomorrow is Saturday. He has to put on the white uniform with white canvas shoes. His uniform should not be shabby. He runs out of the room and returns with his rundown canvas shoes and the bottle of liquid polish.
                    One thick coat and his carefulness change the look of the shoes.
The morning dawns. He is shaky as if it is the biggest test of his life. His competitors in the class always say, 'You can beat everyone in academics but we will settle the account in dramatics and sports.' He knows that they are better in these fields but he wants to give them stiff competition.  
The school auditorium is full of cheer and anticipation. The non-participants, sitting on the carpeted floor, are eagerly waiting for the participants to enact the same advertisements which they watch on TV with some innovation. They expect a great show from their talented peers. The stage is about four feet high. Eight participants, two from each house are sitting in the right corner. The sweat of nervousness has appeared on their red faces. The hall is beaming with life. Its lonely and hungry walls cherish the whispers, giggles and childish nimbleness. The announcer reaches the lectern. Her greeting words mingle with the elated utterances of the chaotically busy audience. She repeats louder. Silence and stillness follow.
 "Every participant will pick up two chits. Every chit has the names of the products. He or she can choose one product and will have to enact an advertisement for it," she reads out the rules. The four judges are ready with their pencils and heedful eyes. 
 Roshan is the first to go up. He draws out the chits from the bowl with trembling hands. He unfolds them one by one and mumbles, "Shoes and Ketchup." He thinks for a while and hands over the 'Shoes' chit to the announcer. Her lips read the word to the mic for the audience to hear. 
          He nods to the announcer's signal to start the act.
Roshan parades forward from the back of the stage saying, "Bata is the best quality," he jumps, "My sports-shoes, school-shoes, and party-shoes." He runs back and repeats.
 "There is a hole in your Bata shoe-sole," someone in the audience shouts and guffaws. More taunts and laughter follow. Rohan freezes in the middle of the wooden platform. His toe feels the cold polished surface as he walks away.................
                                                                                                     ( Story by Gaurav Sharma )



Now, it's your turn to add to this story. What does Roshan do next? How does he respond to this insult?

Come on, we are eager to know where you end this story.


*********************************************************************************




Let us introduce the honourable judges who will select the winner.

 Mr. Nuranis Ravi

A Delhite and alumni of the University of Delhi, Mr. N.S. Ravi has authored five books- ‘Those were the days’, 'Khan Vs Kahn Vs Kanh', ‘Marriage Made in Mumbai Local’, ‘Different Shades of Women’ and ‘The Leader’. Mr. Ravi has lived and worked in Europe, Africa, and India for a large number of his professional years.


     
 Mr. Ratnadip Acharya
 
 Mr. Acharya is an author and a columnist. His pen has produced two successful novels- 'Life is Always Aimless...Unless you love it' and 'Paradise Lost & Regained'. He lives in Mumbai and a columnist for 'The Speaking Tree' in The Times of India.



Mr. Om Tiwari

Mr. Tiwari is a journalist with a reputed news channel in Delhi. He chose journalism for a career because of his love for writing. He puts across his views on the issues related to politics, society, movies, books, and personalities through his blog.




*********************************************************************************

Sunday 18 August 2019

PHYSICAL LETTERS- FRAGRANCE OF WARMTH AND LOVE


 आओ बचपन सींचें - 3
चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ, फिर भी हम सब हमेशा थोड़े-थोड़े बच्चे ही रहते हैं l नए कपड़े पहन कर बड़े भी इतराते हैं l जन्मदिन पर गिफ्ट पाकर बड़े भी खुश हो जाते हैं l 
जरूरी है बच्चा बने रहना और बच्चों से जुड़े रहना l  





PHYSICAL LETTERS- FRAGRANCE OF WARMTH AND LOVE










Friends, have you ever written a letter to someone in your handwriting? No, I am not talking about the formal, friendly and official letters in your school curriculum but the real informal letters that we write or rather used to write to our friends and relatives.
I know you haven't. Who writes a letter nowadays? 

The communication is restricted to rotating messages on Whatsapp and other various apps. Technology is such a menace.
It is okay to adapt to the changing times but these new ways are certainly depriving us of the great fun, rich experience, memorable pleasure and sound learning that letter-writing imparts.


Digital communication is undoubtedly cheaper, saves time and saves us from the hiccups of the long wait. However, they are ingenuine, unfelt, crudely formal and often, borrowed. People rotate them in their circle. Such forwards are a mere formality usually lacking genuine feelings and reverence. Sending such messages may keep your terms with the recipients intact but not the bond. These messages are impersonal and sloppy. They, at times, might convey your exact feelings but still, they are somebody else's words. If you type a one-sentence-message in your own words, people would count it more valuable. 

As a writer, I know how putting a pen to paper feels. No doubt, technology saves times but it cuts the bonds and takes away the warmth relations must have. The introduction of emoticons was like the final nail in the coffin. These emotion-expressing-images replaced the words and saved us the labour of typing. They do convey the intended message but with the hollowness of formality. The other person readily deciphers it and does the same since the world survives on reciprocation- reciprocation in equal measures and equal degree of genuineness.


I wrote my first letter to my grandpa when I was seven. My father wrote to him regularly on sky-blue-coloured-Inland-Letters. We always had a bunch of them at home. It cost just thirty-five paisa and needed no postage stamp.
It had three leaves to write on and space for the names and addresses of both the recipient and the sender.
An Inland letter can be sent anywhere in India- that's what inland means here.

Once, after writing on the two pages, my father asked my sister and me to divide the third leaf into two halves and write short letters to our grandpa. He guided us about the beginning and told us what we should write. We did that gleefully and waited anxiously for grandpa's response.
The reply, when finally came, was overwhelming. 




He had written, "Reading the first letter from my grandchildren gave me an unforgettable moment of joy and pride. I read their innocent words umpteen times and had tears in my eyes."

His reply encouraged us. Our writing to him on the third page of the inland-letter after our father filled the first two became a ritual. Gradually, our letters were becoming longer and innovative.
After a few months, I wrote to him my first independent letter on an 'unshared' Inland-letter. After some years, we started writing letters to pen-friends and exchanged books and souvenirs.

When my father got a transfer from Pune to Gwalior, I used to miss my friends and teachers. We exchanged letters. I was fond of my Hindi teacher Mr. Ved Prakash Mishra. Every time I wrote to him, I used to ask questions about life and poetry. He replied with elaborate explanation and zeal. We communicated through letters for many years. His letters were like a treasure for they were the testimonials of his knowledge and prowess in literature. I proudly concede that writing letters is a privilege and I largely owe my writing skills to this lost practice.


Physical letters have a charm of their own. Your heart starts beating faster as you receive a letter and doesn't retrieve until you open it and read. My experience says every person reads a letter he receives from his family or friends many times before keeping it in a safe.Along with the sizzling smell of paper and ink, a physical letter contains the unadulterated fragrance of emotions and bondage. Through the hand-written words, you can peep into the heart of that person and might see him speaking those words to you.





The only thing where the modern messaging apps score over the physical letters is the instantaneity. But, we tend to be short and barren as regards to emotions. There is nothing to savour, unlike physical letters that we preserved for years and read them time and again, feeling the same fragrance every time.
Interaction is a destination and communication is the path to reach it. The promptness of digital communication is certainly a boon but isn't it making us emotionless, dry and less likable. Please ponder.


Today, I urge you all to write a postal letter to someone- a letter long enough with words coming from your heart. For a change, let your handwritten words speak for you. I swear you will not regret. 
Please give yourself the pleasure of the privilege of writing a letter. A letter comes up when the heart dictates what it feels, hand writes, and eyes wear the expression that those emotions translate into. You will smell the real warmth and love.

And, please do convey how you felt and how the other person responded to your 'unusual' gesture.

Saturday 10 August 2019

जीवन के लिए 'एनर्जी- ड्रिंक' जैसे होते हैं त्यौहार



       आओ बचपन सींचें -२     
                
   चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ, फिर भी हम सब हमेशा थोड़े-थोड़े बच्चे ही रहते हैं l नए कपड़े पहन कर बड़े भी इतराते हैं l जन्मदिन पर गिफ्ट पाकर बड़े भी खुश हो जाते हैं l 
जरूरी है बच्चा बने रहना और बच्चों से जुड़े रहना l  
                         


                          त्योहारों का हफ्ता

















जीवन के लिए 'एनर्जी- ड्रिंक' जैसे होते हैं त्यौहार 



दोस्तों,
अगला सप्ताह खुशियों का सप्ताह है चार दिन में तीन बड़े त्यौहार हैं l प्रत्येक त्यौहार के कुछ दिन पहले से ही हमारे मन में जो ख़ुशी, उमंग और उत्साह होता है ना, शायद वो काफी है ये समझने के लिए कि त्यौहार हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं l त्योहारों के बिना जीवन कितना नीरस और उबाऊ होगा , कल्पना करके देखिये l समय समय पर आते त्यौहार हमें उमंग और उल्लास से भर देते हैं l




 १२ अगस्त को बकरीद है इसे ईद-उल-अज़हा या ईद-   उल-जुहा भी कहते हैं l
 बकरीद मीठी ईद के दो महीने बाद मनाई जाती है ये   क़ुरबानी का त्यौहार है l
 हज़रत इब्राहिम ने अपना पूरा जीवन परोपकार के   लिए समर्पित कर दिया पर उनके कोई संतान न थीl   तब 90 वर्ष की आयु में खुदा ने उनको एक पुत्र   बक्शा और सपने में आकर उनसे उनके प्रिय जानवर की क़ुरबानी माँगी l उन्होंने सबसे पहले ऊँट की क़ुरबानी दी लेकिन सपना दोबारा आया l
हज़रत इब्राहिम अपने प्रिय जानवरों की क़ुरबानी देते रहे पर सपने आने बंद ना हुए l
अंत में उन्होंने अपने पुत्र की क़ुरबानी देने का फैसला किया l आँख पर पट्टी बाँधकर उन्होंने अपने पुत्र की क़ुरबानी दे डाली लेकिन जब पट्टी खोली तो पुत्र को खेलता पाया l उनके पुत्र की क़ुरबानी बकरे की क़ुरबानी में बदल चुकी थी l
ईद-उल-जुहा का त्यौहार हज़रत इब्राहिम के जज़्बे को सलाम करने का त्यौहार है l बकरे की क़ुरबानी के बाद उसके माँस को तीन भागों में बाँटा जाता है - एक भाग गरीबों के लिए, दूसरा रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए और तीसरा अपने लिए रखा जाता है l



बचपन में मेरा एक दोस्त था -आज़ाद शेख  ईद पर हम उसके घर होते थे और राखी पर वो हमारे घर l  हम शाकाहारी हैं इसलिए सेवँईया मिलती थी हमें - दूध में पकी सूखी सेवँईया जिसमे खूब सारे काजू-बादाम-किशमिश डले होते थे, बड़ी स्वाद होती थीं l
कुछ सालों बाद एक दोस्त मिला - रोशन मुशीर l उसके घर जाता था तो बहुत प्यार मिलता था l मीठी ईद पर उसकी अम्मी पाँच तरह की सेवँईया बनाती थीं - पाँचों एक से बढ़कर एक l
आज़ाद और मुशीर दोनों के घरों में मुझे ईद पर ईदी मिलती थी और वो सेवँईया इतनी स्वाद होती थीं  कि हम भी ईद का इंतज़ार किया करते थे साथ-साथ त्यौहार मनाने का आनंद ही कुछ और है l

चार दिन बाद बड़ा शुभ दिन है l  भावनाओं के दो बड़े त्यौहार एक ही दिन हैं l
आप भी मेरी तरह इन त्योहारों के लिए उत्साहित होंगें l आने वाले दोनों त्यौहार तो सबके प्रिय त्यौहार होते हैं l
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन भावनाओँ को ओत-प्रोत करने वाले त्यौहार हैं l एक देश के प्रति देशवासियों के प्रेम को दर्शाता है तो दूसरा भाई-बहन के पावन रिश्ते को और भी प्रगाढ़ कर जाता है l



मेरे पिताजी वायुसेना में कार्यरत थे और देशप्रेमी थे l पंद्रह अगस्त कि छुट्टी हमारे लिए और छुट्टियों से अलग होती थी l लाल किले पर ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री के अभिभाषण  का सीधा प्रसारण देखना हमारे लिए अनिवार्य था l पिताजी रोज की तरह उस दिन भी सुबह पाँच बजे उठते थे और हम सभी भाई-बहनों को भी उठा देते थे l सीधा प्रसारण शुरू होने से पहले सबको स्नान कर लेना भी अनिवार्य था l पिताजी उस दिन विशेषतः सफ़ेद कुर्ता-पजामा पहनते थे l
सभी के तैयार हो जाने पर हमारा लकड़ी के कैबिनेट में शटरबंद Black & White टीवी चालू  किया जाता था l  पिताजी बड़े संयम से हमारे सारे प्रश्नों के उत्तर देते थे l राष्ट्रीय गान के समय पिताजी खड़े हो जाते थे और हमें भी खड़े होने के लिए कहते थे l




लाल किले पर समारोह समाप्त होने के बाद पतंग उड़ाने का कार्यक्रम प्रारम्भ होता था l पंद्रह अगस्त पर हर बार नई चरखड़ी आती थी और रंग-बिरंगी ढेर सारी  पतंगें भी l  पिताजी पतंग उड़ाते थे और मैं चरखड़ी पकड़ता था l मुझे पतंग उड़ाना कभी नहीं आया l आज भी नहीं आता l बचपन में मुझे क्रिकेट का ही भूत सवार रहता था लेकिन पतंग उड़ाते समय एक बड़ा ही बढ़िया काम  स्वतः ही हो जाता है - आसमान की ओर निहारना l पतंग उड़ाने के अतिरिक्त ऐसा कब करते हैं हम ?
शायद ही कभी करते हों l
दोस्तों, आसमान की तरफ कुछ देर देखना l आसमानी मैदान पर  सफ़ेद चिट्टे बादल कितनी स्वच्छंदता से उड़ते हैं -जैसे बस उन्हें उनका लक्ष्य दिखाई दे रहा हो और वो उस तक पहुँचने के लिए लालायित हों l उनकी आकृति को पढ़ना भी काफी आनंददायक होता है l बादल अगर काले हों तो देखना, आप उन्हें ज्यादा तेजी से भागते पाओगे l शायद किसी को राहत देने जा रहे होते हैं इसलिए l

ऐसी पृष्ठभूमि पर उनसे भी अधिक स्वच्छंदता से उड़ती आपकी रंग-बिरंगी पतंगें आसमान में भी त्यौहार की सी रौनक बना देती हैं मानो बादलों के घर उनकी बहनें आईं हों राखी बाँधने l
कहीं इसी कारण से  तो हम रक्षाबंधन  वाले दिन भी पतंगें नहीं उड़ाते ?



अगर आसमान साफ़ ना हो तो दूर से झाँकती गहरे रंग की घटायें, सूरज को ढक कर राहत  देने की कोशिश करतीं हैं l हाँ, कभी-कभी बरस जातीं हैं पर बरसना उनकी मजबूरी होता है ना ?
आसमान के विस्तार को देखने से हमारे अंदर विनम्रता भी आती है l आप भी देखना और बताना कैसा लगा l
और आसमान में ऊँचे उड़ते पक्षी जहाँ एक ओर ऊँची उड़ान भरने का हौंसला और प्रेरणा दे रहे होते हैं, वहीँ अनुशासन की सीख भी दे रहे होते हैं l
आसमान अपने आप में किसी पुस्तक से काम नहीं हैं l पिछली बार हमने रात के आसमान की बात की थी पर दिन का आसमान भी कम निराला नहीं होता l
पतंगे उड़ाया करो , दोस्तों पर पूरी सावधानी के साथ l पतंग उड़ाने की जगह सुरक्षित होनी चाहिए अगर छत पर उड़ा रहे हो तो वहा मुंडेर होनी जरूरी है l

पतंगें अपनी डोर के अधीन नहीं होतीं ... ना ही उस पर आश्रित होतीं हैं l डोर पतंग को आसमान तक ले जाती है और फिर स्वच्छंदता से गोते खाने देती है, विचरने देती है और आसमान छूने देती है l डोर स्वयं आसमान नहीं छू पाती l हमारे माता-पिता और शिक्षक भी तो ऐसी ही डोर होते हैं ना ?

पतंगे उड़ानी चाहिए पर लूटनी नहीं चाहिए l

चलिए, अब रक्षाबंधन की बात करते हैं l

आप सभी अपनी बहनों और भाइयों से लड़ते होंगें l स्वाभाविक है l लेकिन जब कोई और आपकी बहन या भाई के बारे में कुछ दे तो आप को ही सबसे अधिक बुरा भी लगता होगा l यही तो है इस अनूठे रिश्ते की खासियत l
बड़ा प्यारा होता है ये रिश्ता l
कितनी ही बार बहन भाई को मम्मी-पापा की डाँट से बचाती है ल मुझे तो बचपन में ना जाने कितनी बार मेरी बहनों ने मुझे बचाया है l

रक्षाबंधन निश्छल और पवित्र भावनाओं का त्यौहार है lचावल के दानो से सजा रोली का टीका माथे पर लगवाकर और बहन द्वारा  कड़े परिश्रम और बहुत चाव से छाँटी हुई प्यारी सी राखी बँधवाकर हर भाई स्वयं को कितना सौभाग्यशाली समझता है l  रेशम या सूत का धागा जब भाई की कलाई पर बंध जाता है तो बहन का विश्वास और स्नेह उसे कई गुना मजबूत बना देता है l एक कोमल सा धागा जब भाई की कलाई पर सज जाता है तो वह कोमल नहीं रहता। बहनें धागे में गूँथकर अपार स्नेह व भावनाएँ बाँधती है। कुछ दिन बाद, भाई जब उस धागे को उतारता है तो तोड़ता नहीं, बड़ा जतन लगा के खोलता है और उसे संभाल कर रखता है।
इस बार जब आपकी बहन आपकी कलाई पर राखी बाँध रही हो तो उसकी आँखों में देखना l
आपको स्नेह और विश्वास की अनोखी चमक दिखेगी जो शायद और दिन उतनी ना दमकती हो l
राखी बंधवाते हुए आपके अंदर भी प्रेम उमड़ आता होगा और बहन की सदा रक्षा करने का संकल्प और अधिक प्रबल हो जाता होगा l
दोस्तों, शायद हमारे भारत में ही रिश्तों के त्यौहार मनाये जाते हैं l ऐसे सारे त्योहारों के पीछे कितनी सुन्दर और सच्ची भावनाएँ होतीं हैं आप सभी ने  की होंगीं l


अभी दो दिन पहले मैं पोस्ट-ऑफिस में किसी काम से गया था बहुत से लोग राखियों के लिफ़ाफ़े स्पीड-पोस्ट से भेजने के लिए खड़े थे l एक युवती लाइन से निकलकर काउंटर पर आई और पूछा , " लिफ़ाफ़े में राखी के साथ चॉकलेट रख सकते हैं ना ?" उनकी आँखों में चमक थी और आवाज़ में उत्साह l
काउंटर पर बैठीं पोस्ट-ऑफिस अधिकारी  ने रूखे लहज़े में उत्तर दिया, " क्या फायदा होगा? पिघल जाएगी l"


 युवती मायूस होकर अपने स्थान पर   लौट गई l मन हुआ आगे बढ़कर  उस   युवती से कहूँ, "रख दीजिये l आपने   पुछा ही क्यों ?" तभी यही बात लाइन   में उस युवती के पीछे खड़ी महिला ने   उससे कह दी l मुझे आश्चर्य भी हुआ   कि एक स्त्री होते हुए भी पोस्ट-     ऑफिस   अधिकारी उस युवती की भावनाओं को समझ ना पाई l
चॉकलेट लिफ़ाफ़े में डालते  समय युवती की आँखों में चमक लौट आई थी l  ऐसा लग रहा था जैसे वो  भाई को अपने हाथों से चॉकलेट खिलाने की कल्पना कर रही हो l

बचपन की रक्षाबंधन बड़ी यादगार होतीं थीं l 
रक्षाबंधन पर स्कूल की छुट्टी तो होती ही थी। मम्मी पता नहीं कब की उठी होतीं थी। झाड़ू- पोंछा हो चुका होता था जब वो हमें उठाने के लिए झिंझोड़ती थी। भगवान के आले के दोनों ओर व सारे दरवाजों पर खड़िया से चकोर पुता होता था। मैं उठते ही गीली खड़िया पर उंगली लगाता था तो मम्मी हल्की-सी चपत लगा कर कहती थी, "पूजा होगी। झूठे हाथ लगाता है।"

नहाने के बाद सोहन पूजे जाते थे। हमारे यहाँ यह पूजा पुरुष ही करते हैं । कटोरी में गेरू घुला होता था व माचिस की तिली पर रुई लिपटी  होती थी। पिताजी  सफेद चकोर पर "श्री कृष्ण शरणम् मम:" लिखते थे। गुंधे आटे की बत्तियों से कलावे का हार लगाते थे और रोली के छींटे मार कर भोग लगाते थे। मैं पूजा की थाली पकड़े ध्यान से सब देखता था।
उस समय मम्मी रसोई में कड़ी-चावल बना रही होती थीं। लम्बे श्रावण मास के बाद कड़ी की अटक खुलती है रक्षाबंधन वाले दिन। 

फिर मेरी तीनों  बहनें मुझे राखी बाँधती थीं, मीठाई  खिलाती थीं और आरती उतारती थीं। फिर मैं पापा के दिए हुए पैसे उन्हें देता था। मैं शैतान था पर उस दिन बड़ा ही संवेदनशील और भावुक हो जाया करता था। 

इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात है घर में लगने वाला जमावड़ा। बुआओं का आना l  फिर मम्मी का मामाओं के घर जाना। मूल्य बताकर नहीं सिखाए जाते, निभाकर सिखाए जाते हैं। 

समय बदल गया है  l आज भाइयों द्वारा बहन की रक्षा का प्रण लेने से अधिक आवश्यक है कि भाई, बहन को अपनी रक्षा स्वयं करना भी सिखाये l साथ ही साथ उसे स्वावलंबी और मानसिक रूप से मजबूत बनने में उसकी सहायता करे, उसे बराबर का दर्जा दे , उसे और उसके विचारों को समझे और उसका सम्मान करे l 


प्रत्येक त्यौहार उमंग और उत्साह के साथ मनाएँ और ख़ुशी दूसरों के साथ भी बाँटे l
देश से प्यार करें l देशवासियों का सम्मान करें l खुद से प्यार करें l अपने रिश्तों को सहेज कर रखें l खुश रहे और दूसरों को खुश रखें l 

आप सभी को खुशियों भरे आगामी सप्ताह के सभी त्योहरों की हार्दिक शुभकामनाएँ l

आपने ईद, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्यौहार कैसे मनाये, अवश्य शेयर करियेगा l
ब्लॉग के विषय में आपके सुझावों का स्वागत है l

Saturday 3 August 2019

छत की सैर - आओ बचपन सींचें ...




आओ बचपन सींचें ...

चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ, फिर भी हम सब हमेशा थोड़े-थोड़े बच्चे ही रहते हैं l नए कपड़े पहन कर बड़े भी इतराते हैं l जन्मदिन पर गिफ्ट पाकर बड़े भी खुश हो जाते हैं l 
जरूरी है बच्चा बने रहना और बच्चों से जुड़े रहना l  






प्यारे दोस्तों,

Sunday  का दिन है 

आओ कुछ बातें करें..
कुछ मैं तुम्हे सुनाऊँ 
कुछ तुम मुझे बताओ 
क्यों हमेशा homework 
और assignments  में उलझे रहें,
या Whattsapp , Instagram, Facebook में खोए रहें 
आओ, एक दुसरे के चश्मे से दुनिया देखते हैं 
Sunday की इस सुबह में रंग भरते हैं ....

दोस्तों, ये आपसे जुड़ने का एक प्रयास है, आपको कोई उपदेश या सीख देने की कोशिश नहीं l मैं अपने बचपन की बातें आपके साथ share करूँगा l फिर comment box के जरिये या ईमेल से आप कोई मिलती-जुलती बात मुझे बताना l उनमे से कुछ बातें मैं अगले ब्लॉग में शेयर करूँगा l 
और हाँ, आपके द्वारा भेजे गए Experiences में से किसी एक  entry को prize भी मिलेगा l 
कुछ न भी share करना हो तो आपको हमारी पोस्ट  कैसी लगी   , जरूर बताइयेगा .....






   छत की सैर 





बचपन बड़ा सुहाना था 
जैसे दही-बड़े की चटनी में पड़ा 
मोटा सा अँगूर का दाना था l

घर में पंखा तो था 
पर बिजली अक्सर 
मुँह फुलाए रहती थी 
ना जाने क्यों 
हमें खुश देखकर 
कुड़ जाया करती थी l

हम छत पर सोया करते थे 
कभी माँ से,  कभी पापा से 
कहानियाँ सुन कर 
आसमान में अपने सपनों के 
तारे बोया करते थे 

कभी दादा-दादी,  कभी नाना-नानी 
कभी बुआ, कभी चाचा 
कभी मामा और मौसी 
आते-जाते रहते थे l
नई नई कहानियों के 
मौसम ठहरे रहते थे l

कभी दादाजी का बूढ़ा किस्सा, 
कभी दादी के ठाकुर जी का करतब 
नानाजी कहते थे मुहावरे और कहावतें 
नानी समझाया करती थीं उनका मतलब 
बुआ की अटपटी होती थीं पहेलियाँ 
खुजा-खुजा  बाल नोच डालते थे  हम सब l

चाचा पहले तो तुक वाले शब्दों की 
कराते थे कलाबाजियाँ 
फिर उनके  साथ मिलकर 
हम झटपट पिरो देते थे काफिया l

मामा जब भी आते थे 
पुरानी दिल्ली की चाट लाते थे 
और एक रुमाल की पोटली में 
भूतों के कारनामे वाले 
मुसे-सिकुड़े अखबार भी आते थे 
हम दिन में हेकड़ी से पढ़ते थे 
रात को भीगी बिल्ली बन जाते थे l
दीवारों पर परछाई देख 
छोटी पिपलु चीख पड़ती थी 
पापा की डाँट के डर से 
मामा चादर में छुप जाते थे l

वो रात  दादा -दादी वाली थी 
नई कहानियाँ आने वाली थीं 
तीन गद्दे सटाकर बिछाये थे 
चाँद को सिरहाने के पीछे 
छोड़ आए थे 

मैं,  दादा,  बीच में सुपलु और पिपलु 
फिर दादी और फिर बब्लु 
"दादू,  अगर हम अपनी गुड़िया ले आएँगे 
तो हम भी सप्तऋषि (Great Bear or Ursa Major) बन जाएँगे l"

"हाँ,  जाओ,  झटपट ले आओ 
अपना भी सप्तऋषि बनाओ l"

"देखो वहाँ, 
आसमान में 
शायद सप्तऋषि की शादी है 
देखो बिच्छू (Scorpio Constellation) की पूँछ भी आधी है 
चाँद भी देखो,  सजा-धजा है 
इसे भी दावत का चस्का लगा है l
ध्रुव तारा,  खूंटे से बंधा बेचारा 
देखो,  हँसता हुआ लगे कितना प्यारा l

दादाजी दादी को मास्टरजी बुलाते थे 
क्यों,  कभी ना किसी को बताते थे 

"मास्टरजी, 
हवा शायद नाराज़ है 
या उसकी तबियत नासाज़ है 
कितनी देर हुई 
चल ही नहीं रही है 
बीजना ले आओ,  गर्मी बड़ी है l"

दादी ने तकिये पर कोहनी टिकाई 
सिर ऊँचा कर उसके नीचे हथेली लगाई 

"सात कानों (One-eyed person) के नाम लो 
देखना,  हवा चल जाएगी"
दादी ने तरकीब सुझाई 

"कैसी बात करती हो, मास्टरजी 
सात कानों के नाम बच्चे कहाँ ढूँढ पाएँगे 
इस काम में तो घंटों लग जाएँगे"

"बच्चों,  दादाजी चुनौती दे रहें हैँ 
तुम सबको हल्के में ले रहें हैँ 
चलो,  पहला नाम मैं कहती हूँ 
'कौए' से शुरुआत करती हूँ "

दादी से तब पोती बोली 
पिपलु की जिज्ञासा डोली 
"कौआ क्या काना होता है? 
वो तो बस,  काला होता है l"

"बतलाऊँगी,  बतलाऊँगी कहानी वो भी 
हवा तो चल जाने दो l
गिनती को आगे बढ़ाओ 
और कानों के नाम बताओ"

"नुक्कड़ वाले श्रीनिवास अंकल "
 "अरे ! शकुनि भी तो काना था"
"स्कूल वाली माई जी भी हैँ "
"चार हुए,  तीन अभी भी बाकी हैँ "

बहुत दिमाग दौड़ाया हमने 
और काने ना मिले 
एक-एक करके सो गए सारे 
हवा चले,  ना चले l

बड़े हो गए तब ये समझा 
वो तो तरकीब थी दादी की 
सोयी हवा से ध्यान हटे हमारा 
इसलिए कानों की गिनती करा दी थी l


दोस्तों,  
तुम भी कभी-कभी 
रात को छत पर जाया करो 
हो सके तो किसी बड़े को 
साथ अपने ले जाया करो l
Gibbous और Crescent moon से 
किताबों में ही क्यों मिलते हो 
Ursa Major और Minor, 
Orion और Scorpio भी 
तुम्हारा इंतज़ार करते हैँ 
कभी-कभी जाकर इन्हें 
Hello बोल आया करो l
ताजी हवा बड़े काम की 
काले आसमान में सुनहरे तारों की 
कसीदाकारी बड़े नाम की 
रोज Exhibition लगती है 
तुम भी देख आया करो l
दोस्तों,  
तुम भी कभी-कभी 

रात को छत पर जाया करो 

























ये शुरुआत मैंने Friendship Day से आप सब के साथ लम्बी दोस्ती के लिए की हैl 
अपने सुझाव,  प्रतिक्रिया-अच्छी या बुरी, मुझ तक पहुँचाते रहिएगा l


Monday 29 July 2019

THE LAST BALL SIX- REVIEW





THE LAST BALL SIX- REVIEW













A Racy, Hilarious Saga of a Mad, Mad Indian Cricket Fan

If cricket could be equated to religion, Tijinder Tuteja or Titu would automatically qualify as Devotee Number One. Period. Cricket was the elixir of life for him.
Over time, Titu gets addicted to T20 - the new, bang-bang variety of cricket. His favourite team is the Punjab Pulverizers and his god is Khoobraj Singh, the PP's acest batsman. In a bit of a stroke of luck, Titu wins a couples entry-pass to the final match of BPL - the Bharatiya Premier League - the T20 cricket tournament on the face of this earth... and the cherry on the cake is that PP are going to be playing HH - the Haryana Hounds.
It turns out to be quite a humdinger of a match - sending Titu's heart-rate and blood pressure soaring with each passing minute. He turns very pale and begins to perspire copiously. But so engrossed is he in the match that he doesn't feel the gnawing pain creeping up his chest until suddenly, he collapses in his seat and his heart stops beating. Horrified, Tilottama, his wife, let's out a scream of despair which promptly gets lost in the excited, unrelenting uproar all around them.
What happens then? Does cricket manage to, quite literally, kill its biggest fan? Or does cricket, with one, final, life-saving stroke of its bat, manage to redeem the life of its biggest patron ever?
Who wins this match of life and death? Find out!




                                                                          REVIEW


I don’t remember who introduced me to cricket but, I started playing with ‘Thapki’ the baton for beating clothes every household had before the washing machines became common and compulsory. Gradually, the addiction to cricket grew so much that I even slept with ‘Thapki’. I was six when I got my first bat after much persuasion- a fish cover with number 5 sticker. Even the shopkeeper tried to dissuade me saying that I was too small for a fish cover bat and that too so long.
My father was as strict as Mr Tuteja. Knowing that he would not allow me to play a match during examination days, I used to slip away before anyone in the house woke up. Needless to say what sort of welcome I used to get when I returned after playing. ‘THE LAST BALL SIX’ brought back all memories.

Delectable, with not a pinch of sorrow in it. Very Punjabi. Very 'Cricket-ish'. Simple. Unpretentious. Humourous. And, very relatable.
  
Pradeep Kapoor, after reading this book anyone can know why you are a successful paediatrician. You have such fetish for everything life is about- relationships, families, parenthood, love, adolescence, even womanhood and most subtly, the indispensable ingredient of happy living-Humour. Now, I know why in every pic you share, you always appear smiling even when you are not.

"Oh, you can smile after anything."           -Page 199.

As you read into this book, you realize and wonder what a devoted student of life the author is. The way he describes the Tuteja household is remarkable. You feel you are virtually living with that family. Gradually, you can assume reactions of the others when one of them says or does something even before reading further.

All the characters have been so well crafted that I felt I know them intrinsically.
The evolution of Indian cricket from naive participants to giants runs parallel to Titu's (Tijinder Tuteja, the protagonist) life. The author has given a detailed account of all the major cricketing events from 1971 to 2011. I won't comment on how essential these details were to the story, maybe, to portray Titu as a diehard cricket fan, but they sounded more of a hindrance to the story.
Everything about this story is so Punjabi. The author has chosen the names meticulously. They sound familiar and funny at the same time. Titu's marriage,  'phoopha ji' ke tantrums,  Mama's (the 'moonch' wali Helen) cabaret,  the 'Nagin' dance, the dancing getting 'frighteningly vigorous' just at the gate and not to forget the 'Milni' everything has been so vividly described that the words create a spectacle for you to relish.

The narration neglecting Titu's old parents in the last 50 odd pages pinched me. Sorry. I am too emotional to handle this slump.

This is a book for every Punjabi, every cricket buff and lovers of simple but relatable stories. It will make you smile, laugh and take you the allies of your childhood that time and life have mercilessly made blurred.

ONE TOUGH DAY THAT BROKE THE DREAM OF A BILLION PEOPLE

  ONE TOUGH DAY THAT BROKE THE DREAM OF A BILLION PEOPLE   Well Played, team India. We are proud of the way you played in this tournament. U...