Wednesday, 14 May 2014

स्वपन जागेंगे....

स्वपन जागेंगे....
आँखें जब सोने को होंगी,
स्वपन जागेंगे |
जीवन के सुरभित सौभाग्य,
 यत्न मांगेंगे |
कितनी ही इच्छाएं अंतर्मन में,
छटपटाती रहती हैं,
कितनी ही आँसु स्मृतियों में,
पछताते रहते हैं|
सब अपने लिए थोड़ा थोड़ा,
मरहम मांगेंगे,
आँखें जब सोने को होंगी,
स्वपन जागेंगे |
कई प्रश्न समय के,
अनबूझे ही रहते हैं,
क्षण भी बात अपनी,
बीतने पर ही कहते  हैं|
भविष्य के कण नए नए सम्बोधन मांगेंगे,
आँखें जब.......|
कितनी घुटी हुयी
भावनाओं को पाला है,
गिरते हुए आंसूं को,
पलकों में संभाला है|
ये भी अपने लिए नया,
एक अर्थ चाहेंगे|
आँखें जब.............|
कितनी ही चेहरे
अपनत्व की आस जगाते हैं,
स्नेह सिक्त दृष्टि से,
प्रेम की प्यास बुझाते हैं|
एकांकीपन के सहमे एहसास,
झटपट भागेंगे,
आँखें जब ...........|
बहुत से कथनों के ,
गुणात्मक अर्थ होते हैं,
भोजे न जाएँ ऐसे वाक्य,
 व्यर्थ होते हैं|
भटके शब्द अपने लिए,
आशय मांगेंगे,
आँखें जब सोने को होंगी ,
स्वपन जगेंगे,
जीवन के सुरभित सौभाग्य,
यत्ने मांगेंगे|
भवैश्य बता रहा है,
वर्तमान झूठा है|
खुशियां मत ढूँढो ,तुमसे,
भाग्य  रूठा है|
फिर भी उनके साथ नया एक,
जीवन मांगेंगे,
आँखें जब सोने को होंगी,
स्वपन जागेंगे|

No comments:

Post a Comment

Thanks for your invaluable perception.

श्रीकृष्ण चले परिक्रमा कू

राधे राधे  श्रीकृष्ण चले परिक्रमा कू संध्या दुपहरी के द्वार खटखटा रही थी। बृज की रज आकाश को अपनी आभा में डुबो कर केसरिया करने को आतुर हो चली...