Sunday, 18 May 2014

यदि समय थकता.......

काश समय को गति का,
लोभ न होता|
वह भी थकता,
रुकता|
मेरे पास अब भी '
मेरा बचपन होता,
माँ की गोद होती,
मैं भी लोरी सुनता,
अपने सपनों तक की दूरी,
घुटनों पर ही,
मैं कर लेता पूरी|
यदि समय थकता, रुकता|

काश समय को,
अनथक चलने का,
शौक न होता|
कोई पड़ाव उसे भी भाता|
तब यादें इतना न सताती|
अतीत इतना कुरूप,
न लगता|
यदि समय थकता, रुकता|

काश अविस्मरणीय क्षणों पर,
समय शाषन न करता,
सुखकाल कभी भूत न बनता,
जीवन पर मृत्यु का ,
अधिकार न होता,
तुम भी इतना दूर न जाती|
जीवन से मैं भी शिकायत न करता|

यदि समय थकता, रुकता|

       -गौरव शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for your invaluable perception.

When Public Intimacy Turns Into Public Anxiety

  When Public Intimacy Turns Into Public Anxiety The surge in obscene public displays of affection is no longer a fringe concern—it is a soc...