Sunday, 25 May 2014


नयी शुरुआत करतें हैं...
जिंदगी चल आ..
फिर से बात करते हैं |
हार-जीत का हिसाब नहीं,
नयी शुरुआत करते हैं |
कोई प्रश्न मैं न पूछूं ,
कोई प्रश्न तुम न करना |
साँसों का मकसद क्या हो?
ऐसा कोई सवाल न करना |
धड़कनों के शोर का भी,
अब कोई ख्याल न करना |
आँखों के आंसुओं को
निचोड़ आगे बढ़ते हैं |
हार जीत की बात नहीं,
नयी शुरुआत करते हैं |
उदास हैं साँसे, उदास सही,
मन की चिड़चिड़ाहट रुके नहीं,
नया कोई सपना उगे नहीं,
वक़्त चलता रहे, लम्हें थमें नहीं |
न मंज़िल की परवाह करें,
न ग़मों से डरते हैं,
हार जीत का हिसाब नहीं,
नयी शुरुआत करते हैं |
चाहत नहीं दस्तक दें,
भावुक खुशियां फिर से |
न फूल खिलें, न बयार चले,
न चमकें अँखियाँ फिर से |
टूटी हुयी नाव से ही,
पार उतरते हैं |हार जीत की बात नहीं,
नयी शुरुआत करते हैं |
तुझसे कोई शिकायत नहीं है,
तुमभी बेशक रियायत न करना |
तैयार हूँ और इम्तिहानों के लिए,
तुम भी आसान सवाल न करना |
मुर्दा उत्साह अपग उमंग,
टूटे सपनो को दफ़न करते हैं |
हार जीत की बात नहीं,
नयी शुरुआत करते हैं |
गौरव शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for your invaluable perception.

श्रीकृष्ण चले परिक्रमा कू

राधे राधे  श्रीकृष्ण चले परिक्रमा कू संध्या दुपहरी के द्वार खटखटा रही थी। बृज की रज आकाश को अपनी आभा में डुबो कर केसरिया करने को आतुर हो चली...