Tuesday, 20 May 2014

 अंतर्द्वंद.....

जीवन के अंधेरों में इतनी रोशनी नहीं थी, कि कुछ लिखूं,
खुली आँखें झट से मूँद ली चांदनी समेटने के लिए....
ये कभी न मरने वाली भावनाओं के सच की कहानी है,
मुझसे रात की स्याही में तैरते सुनहरे तारे ने कहा था ...
मैंने सपनो को निचोड़ निचोड़ कर संवेदनाएं घोली हैं,
आंसुओं में भीगा था हर शब्द लेखनी से जब बहा था.....

No comments:

Post a Comment

Thanks for your invaluable perception.

श्रीकृष्ण चले परिक्रमा कू

राधे राधे  श्रीकृष्ण चले परिक्रमा कू संध्या दुपहरी के द्वार खटखटा रही थी। बृज की रज आकाश को अपनी आभा में डुबो कर केसरिया करने को आतुर हो चली...